ETV Bharat / state

सीएम योगी पर कांग्रेस अध्यक्ष के विवादित बयान ने पकड़ा तूल, संतों और नेताओं ने दी तीखी प्रतिक्रिया - BJP LEADERS AND SANT SAMAJ REACTION

BJP leaders and Sant Samaj Reaction : भाजपा के नेताओं और संत समाज की ओर से व्यक्त की जा रही है तीखी प्रतिक्रिया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो) (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 11, 2024, 10:55 PM IST

लखनऊ : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर दिया गया विवादित बयान अब राजनीति और धार्मिक हलकों में हलचल मचा दी है. कांग्रेस अध्यक्ष ने योगी आदित्यनाथ के गेरुआ वस्त्र को लेकर एक विवादित टिप्पणी की थी, जिस पर भाजपा और उनके सहयोगी दलों के साथ ही संत समाज ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और संतों को लेकर कहा था कि कई साधु अब राजनेता बन गए हैं और वे गेरुआ कपड़े पहनकर समाज में नफरत फैला रहे हैं. लोगों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. मल्लिकार्जुन का ये बयान अब एक विवाद का रूप ले चुका है और इसे लेकर भाजपा के नेताओं और संत समाज की ओर से तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही है. कांग्रेस अध्यक्ष पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लग रहा है.

भाजपा और सहयोगी दलों ने की तीखी आलोचना : भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने भी कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर हमला बोला है. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इसे कांग्रेस की पुरानी मानसिकता करार दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास हमेशा से झूठ बोलने और समाज में दरार डालने का रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी हिन्दू धर्म और सनातन संस्कृति का सम्मान नहीं किया. कांग्रेस पार्टी की तुलना मुगल आक्रांताओं से करते हुए ब्रजेश पाठक ने तत्काल माफी मांगने के लिए कहा.


कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास बांटकर सत्ता हासिल करने का है. कांग्रेस ने पिछड़े, दलित और मुस्लिम समुदायों को धोखा दिया है. सत्ता में रहते हुए इस पार्टी ने कभी शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और किसानों के हित पर ध्यान नहीं दिया. बिना वजह की बयानबाजी करके ये केवल चर्चा में बने रहना चाहते हैं.

संत समाज की कड़ी प्रतिक्रिया : बयान पर संत समाज ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान घटिया और निंदनीय है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी को चेतावनी दी कि अगर वह हिन्दू धर्म और सनातन संस्कृति पर हमले करना बंद नहीं करती, तो संत समाज इसका कड़ा प्रतिकार करेगा. स्वामी जितेन्द्रानंद ने ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी को ऑल इंडिया चर्च कमेटी बताते हुए कहा कि वह हिन्दू और सनातन धर्म पर प्रहार करना छोड़ दें अन्यथा संत समाज कड़ा प्रतिकार करेगा.

वहीं अयोध्या के संत स्वामी करपात्री महाराज ने भी मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम में 'खड़ग' होता है, जिसका काम होता है बांटना और काटना, जबकि योगी आदित्यनाथ का नाम 'योग' से जुड़ा है, जिसका मतलब होता है जोड़ना. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा हिन्दू धर्म पर हमला करने वालों का समर्थन किया है.

यह भी पढ़ें : राम मंदिर अयोध्या; करपात्री महाराज का संकल्प हुआ पूरा, पुराना दौर याद कर आज भी हो जाते हैं भावुक

यह भी पढ़ें : खड़गे की खरी-खरी, बोले- उतना ही देने का वादा करें, जितना दे सकें, वरना हो जाएंगे दिवालिया

लखनऊ : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर दिया गया विवादित बयान अब राजनीति और धार्मिक हलकों में हलचल मचा दी है. कांग्रेस अध्यक्ष ने योगी आदित्यनाथ के गेरुआ वस्त्र को लेकर एक विवादित टिप्पणी की थी, जिस पर भाजपा और उनके सहयोगी दलों के साथ ही संत समाज ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और संतों को लेकर कहा था कि कई साधु अब राजनेता बन गए हैं और वे गेरुआ कपड़े पहनकर समाज में नफरत फैला रहे हैं. लोगों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. मल्लिकार्जुन का ये बयान अब एक विवाद का रूप ले चुका है और इसे लेकर भाजपा के नेताओं और संत समाज की ओर से तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही है. कांग्रेस अध्यक्ष पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लग रहा है.

भाजपा और सहयोगी दलों ने की तीखी आलोचना : भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने भी कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर हमला बोला है. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इसे कांग्रेस की पुरानी मानसिकता करार दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास हमेशा से झूठ बोलने और समाज में दरार डालने का रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी हिन्दू धर्म और सनातन संस्कृति का सम्मान नहीं किया. कांग्रेस पार्टी की तुलना मुगल आक्रांताओं से करते हुए ब्रजेश पाठक ने तत्काल माफी मांगने के लिए कहा.


कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास बांटकर सत्ता हासिल करने का है. कांग्रेस ने पिछड़े, दलित और मुस्लिम समुदायों को धोखा दिया है. सत्ता में रहते हुए इस पार्टी ने कभी शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और किसानों के हित पर ध्यान नहीं दिया. बिना वजह की बयानबाजी करके ये केवल चर्चा में बने रहना चाहते हैं.

संत समाज की कड़ी प्रतिक्रिया : बयान पर संत समाज ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान घटिया और निंदनीय है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी को चेतावनी दी कि अगर वह हिन्दू धर्म और सनातन संस्कृति पर हमले करना बंद नहीं करती, तो संत समाज इसका कड़ा प्रतिकार करेगा. स्वामी जितेन्द्रानंद ने ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी को ऑल इंडिया चर्च कमेटी बताते हुए कहा कि वह हिन्दू और सनातन धर्म पर प्रहार करना छोड़ दें अन्यथा संत समाज कड़ा प्रतिकार करेगा.

वहीं अयोध्या के संत स्वामी करपात्री महाराज ने भी मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम में 'खड़ग' होता है, जिसका काम होता है बांटना और काटना, जबकि योगी आदित्यनाथ का नाम 'योग' से जुड़ा है, जिसका मतलब होता है जोड़ना. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा हिन्दू धर्म पर हमला करने वालों का समर्थन किया है.

यह भी पढ़ें : राम मंदिर अयोध्या; करपात्री महाराज का संकल्प हुआ पूरा, पुराना दौर याद कर आज भी हो जाते हैं भावुक

यह भी पढ़ें : खड़गे की खरी-खरी, बोले- उतना ही देने का वादा करें, जितना दे सकें, वरना हो जाएंगे दिवालिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.