आगरा : शिल्पग्राम के पास स्थित होटल अमर विलास में रविवार को यूनिकॉर्न कंपनीज के स्टार्टअप कॉन्क्लेव का आयोजन होगा. आयोजन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शिरकत करेंगे. कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा. जिसकी पूरी तैयारी हो चुकी हैं. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा और व्यवस्था का जायजा ले लिया है. कार्यक्रम में सराहनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा.
आगरा में यूनिकॉर्न कंपनियों की ओर से स्टार्टअप कान्क्लेव आयोजन किया जा रहा है. जिसमें देशभर की विभिन्न यूनीकॉर्न कंपनियां शामिल होंगी. इनमें कई विदेशी कंपनियां भी हैं. इन कंपनियों के प्रतिनिधि स्टार्टअप शुरू करने अपने अनुभव शेयर करने के साथ ही प्रजेंटेशन भी देंगे.
आगरा डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि सीएम मुख्यालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11:10 बजे लखनऊ से आगरा आएंगे. यहां होटल अमर विलास में चल रहे कार्यक्रम में दोपहर एक बजे तक रहेंगे. फिर खेरिया एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए रवाना होंगे. कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री के आर्थिक सलाहकार डॉ. केपी राजू सहित अन्य अधिकारी और विशेषज्ञ शामिल होंगे.
क्या है यूनिकॉर्न
यूनिकॉर्न स्टार्टअप कंपनियों का समूह है. इसमें एक बिलियन अमेरिकी डालर से ज्यादा का कारोबार करने वाले स्टार्टअप समूह शामिल होते हैं. वर्ष 2021 में 21, 2022 में 42, 2023 में दो, 2024 में छह कंपनियां यूनिकार्न में शामिल हुई हैं. देश में अब कुल 118 यूनिकार्न कंपनियां हैं.
2024 में शामिल हुईं कंपनियां
एथर एनर्जी : अगस्त में एथर एनर्जी यूनिकार्न क्लब का हिस्सा बनी. नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड से 71 मिलियन डालर का फंड मिला. यह इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन बनाने वाली कंपनी है.
कृत्रिम : जनवरी 2024 में भारत का पहला जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यूनिकार्न बनी थी. बड़े लैंग्वेज मॉडल और एआइ चिप्स बनाने पर कार्य कर रही है.
मनीव्यू : फिनटेक स्टार्टअप मनीव्यू सितंबर 2024 में यूनिकार्न क्लब का हिस्सा बनी थी. यह पर्सनल लोन और क्रेडिट ट्रैकिंग जैसी सेवाएं देती है.
पर्कियोस : मार्च 2024 फिनटेक सास कंपनी पर्कियोस यूनिकार्न क्लब में शामिल हुई थी. यह कंपनी वर्तमान में 18 देशों में कार्य कर रही है. कनाडाई निवेशक से 80 मिलियन डालर का फंड मिला है.
रैपिडो : जुलाई 2024 में रैपिडो यूनिकॉर्न क्लब में आई थी. वेस्टब्रिज कैपिटल से 120 मिलियन डालर का फंड मिला. यह कंपनी बाइक टैक्सी और आटो ट्रांसपोर्टेशन की सेवाएं देती हैं.
रेटगैन : यह ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र की कंपनी है. यह कंपनी पहले से ही लिस्टेड है. 100 देशों में 3,200 से अधिक ग्राहकों को सेवाएं देती है.
यह भी पढ़ें : इस साल बिलियन डॉलर क्लब में शामिल हुए ये Startup, तेजी से बन गए Unicorn स्टार्टअप - YEAR ENDER 2024