ETV Bharat / state

सुल्तानपुर में पंचायत की बैठक; पूर्व ब्लाॅक प्रमुख व बीडीओ की तीखी नोकझोंक, समय से पहले बैठक खत्म करने का आरोप

Area Panchayat meeting in Sultanpur : धनपतगंज ब्लॉक सभागार में सोमवार को क्षेत्र पंचायत की दूसरी बैठक आयोजित.

पूर्व ब्लाॅक प्रमुख व बीडीओ की तीखी नोकझोंक
पूर्व ब्लाॅक प्रमुख व बीडीओ की तीखी नोकझोंक (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 11, 2024, 10:56 PM IST

सुल्तानपुर : जिले के क्षेत्र पंचायत की बैठक खंड मुख्यालय सभागार में सोमवार को संपन्न हुई. बैठक समाप्ति के बाद विपक्षी सदस्यों ने बिना कोरम पूरा हुए बजट पास करने का आरोप लगाया. इस दौरान खंड विकास अधिकारी और पुलिस के साथ विपक्ष के लोगों से तीखी नोकझोंक हो गई.

पूर्व ब्लाॅक प्रमुख व बीडीओ की तीखी नोकझोंक (Video credit: ETV Bharat)

सोमवार को धनपतगंज ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत की दूसरी बैठक आयोजित हुई. बैठक ब्लाॅक प्रमुख की अध्यक्षता में शुरू हुई. इस दौरान बैठक समाप्ति के बाद विपक्षी सदस्यों ने कार्यवाही को कम समय में कोरम न पूरा करते हुए 15 मिनट में ही समाप्त करने का आरोप लगाया. इस दौरान वीडीओ विमलेश त्रिवेदी के साथ क्षेत्र पंचायत सदस्यों की नोक झोंक होती रही. दौरान धनपतगंज थाना प्रभारी राम आशीष उपाध्याय ने मामले को सुलझाने का प्रयास किया. सोमवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों और बीडीओ में तीखी नोकझोंक का एक वीडियो भी सामने आया है.

पूर्व ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब 11 बजे क्षेत्र पंचायत की बैठक बुलाई गई थी तो उनके समर्थक प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को गेट पर ही रोक दिया गया. जिसके बाद बीडीओ की ओर से बैठक करा ली गई, जबकि जनता के चुने हुए जनप्रतिनिधियों को बैठक में शामिल होने से रोका गया. इस बात को लेकर मोनू सिंह, चाचा ऋषिभद्र सिंह सहित दर्जनों जन प्रतिनिधियों की बीडीओ से तीखी नोकझोंक हुई. मोनू सिंह का आरोप है कि 86 बीडीसी व 66 प्रधानों में से 17 प्रधान व 35 बीडीसी ही मौजूद थे. ऐसे में कोरम के अभाव में किए गए प्रस्ताव को निरस्त किया जाना चाहिए, जबकि बीडीओ द्वारा कोरम पूरा करके बैठक किए जाने की बात कही जा रही थी.

धनपतगंज ब्लॉक पर हुए मामले को लेकर बल्दीराय क्षेत्राधिकारी सौरभ सामंत ने कहा कि अभी किसी पक्ष से नोंकझोक मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है, अगर तहरीर मिलती है तो जांच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी.

यह भी पढ़ें : बाहुबली ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू हुए जिला बदर, 6 माह तक की पाबंदी

यह भी पढ़ें : ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू समेत उनके गनर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सुल्तानपुर : जिले के क्षेत्र पंचायत की बैठक खंड मुख्यालय सभागार में सोमवार को संपन्न हुई. बैठक समाप्ति के बाद विपक्षी सदस्यों ने बिना कोरम पूरा हुए बजट पास करने का आरोप लगाया. इस दौरान खंड विकास अधिकारी और पुलिस के साथ विपक्ष के लोगों से तीखी नोकझोंक हो गई.

पूर्व ब्लाॅक प्रमुख व बीडीओ की तीखी नोकझोंक (Video credit: ETV Bharat)

सोमवार को धनपतगंज ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत की दूसरी बैठक आयोजित हुई. बैठक ब्लाॅक प्रमुख की अध्यक्षता में शुरू हुई. इस दौरान बैठक समाप्ति के बाद विपक्षी सदस्यों ने कार्यवाही को कम समय में कोरम न पूरा करते हुए 15 मिनट में ही समाप्त करने का आरोप लगाया. इस दौरान वीडीओ विमलेश त्रिवेदी के साथ क्षेत्र पंचायत सदस्यों की नोक झोंक होती रही. दौरान धनपतगंज थाना प्रभारी राम आशीष उपाध्याय ने मामले को सुलझाने का प्रयास किया. सोमवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों और बीडीओ में तीखी नोकझोंक का एक वीडियो भी सामने आया है.

पूर्व ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब 11 बजे क्षेत्र पंचायत की बैठक बुलाई गई थी तो उनके समर्थक प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को गेट पर ही रोक दिया गया. जिसके बाद बीडीओ की ओर से बैठक करा ली गई, जबकि जनता के चुने हुए जनप्रतिनिधियों को बैठक में शामिल होने से रोका गया. इस बात को लेकर मोनू सिंह, चाचा ऋषिभद्र सिंह सहित दर्जनों जन प्रतिनिधियों की बीडीओ से तीखी नोकझोंक हुई. मोनू सिंह का आरोप है कि 86 बीडीसी व 66 प्रधानों में से 17 प्रधान व 35 बीडीसी ही मौजूद थे. ऐसे में कोरम के अभाव में किए गए प्रस्ताव को निरस्त किया जाना चाहिए, जबकि बीडीओ द्वारा कोरम पूरा करके बैठक किए जाने की बात कही जा रही थी.

धनपतगंज ब्लॉक पर हुए मामले को लेकर बल्दीराय क्षेत्राधिकारी सौरभ सामंत ने कहा कि अभी किसी पक्ष से नोंकझोक मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है, अगर तहरीर मिलती है तो जांच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी.

यह भी पढ़ें : बाहुबली ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू हुए जिला बदर, 6 माह तक की पाबंदी

यह भी पढ़ें : ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू समेत उनके गनर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.