Etah Festival में पंजाबी सिंगर ज्योतिका टांगरी ने दर्शकों के बीच मचाया धमाल, देखिए Video
🎬 Watch Now: Feature Video
एटाः जिले में चल रही राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी एटा महोत्सव में 13 और 14 जनवरी की रात पंजाब की फेमस सिंगर ज्योतिका टांगरी ने राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी एटा महोत्सव में पहुंचते ही उनके प्रशंसकों के साथ जमकर धमाल मचाया. पंजाब से ताल्लुक रखने वाली फेमस पंजाबी सिंगर ने "वहम हो गया,पल्लो लटके" जैसे कई अपने फेमस गाने गाए. इससे लोगों ने जमकर आंनद लेते हुए तालियां बजाई. पंजाब के प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या से भी काफी दुखी नजर आई. मीडिया से बात करते हुए सिंगर ने बताया कि एटा आकर मुझे बहुत खुशी हुई है. एटा के लिए हमने काफी दिनों से तैयारी कर रखी थी. गायिका ने कहा कि आज लोहरी का पर्व है. आज हमने पंजाबी होने के नाते हमारे लिए बहुत ही खास दिन होता है. आज हम आप सबके साथ त्योहार मनाने आए हैं. अंत में उन्होंने कहा कि हमने एक गाना रिलीज़ किया है उसका नाम है "ओके गुड बाय" तो वो गाना आप लोग जरूर सुनिए.