Caste Census : लखनऊ की जनता ने कहा, 'किसी भी राज्य को नहीं कराना चाहिए जातीय जनगणना' - लखनऊ की जनता
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 3, 2023, 6:41 PM IST
लखनऊ : बिहार में जातीय जनगणना के जो आंकड़े जारी हुए हैं उसे लेकर देश भर में बहस (Caste Census) छिड़ गई है. आम जनता भी जातीय जनगणना को लेकर अपनी आवाज मुखर कर रही है. आबादी के लिहाज से सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की करें तो यहां की जनता ने भी बिहार की जातीय जनगणना को लेकर "ईटीवी भारत" से अपने विचार व्यक्त किए हैं. राजधानी लखनऊ में आम जनता ने अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि 'किसी भी राज्य को जातीय जनगणना नहीं करानी चाहिए. हम सब भारतीय हैं बस यही मानना चाहिए. जातीय जनगणना से लोगों में संघर्ष शुरू हो जाएगा. जाति के आधार पर ही लोग आरक्षण मांगना शुरू कर देंगे जिससे दिक्कतें बढ़ेंगी. जनता का साफ तौर पर कहना है कि हमें जाति की बात ही नहीं करनी चाहिए. जातिवादी होना ही नहीं चाहिए.' पेश है लखनऊ की जनता से जातीय जनगणना को लेकर हुई बातचीत.