अब खत्म होगी दवाओं पर निर्भरता, आधुनिक मशीनों से होगा ईलाज - Insarg Biannual Exhibition and workshop
🎬 Watch Now: Feature Video
आगरा में इंसर्ग द्विवार्षिक प्रदर्शनी और कार्यशाला (Insarg Biannual Exhibition and workshop)) का तीन दिवसीय आयोजन हो रहा है. इसमें महिलाओं से संबंधित रोगों के निदान के लिए आधुनिक(Advanced) मशीनों की प्रदर्शनी लगाई गई. नई मशीनों के इस्तेमाल को लेकर डॉक्टरों को जानकारियां दी जा रही हैं. कॉस्मेटोलॉजिस्ट नीलम गुलाटी का कहना है कि भारत मे चिकित्सा विज्ञान (Medical Scince) के क्षेत्र में नई क्रांति की शुरुआत हो चुकी है. आज विदेशों की आधुनिक तकनीकों को भारत देश मे विकसित किया जा रहा है. आगरा के चिकित्सक नरेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि आज भारत में उपचार के नए-नए तरीकों को ईजाद किया जा रहा है. अविष्कारों ने चिकित्सा के क्षेत्र में क्रांति ला दी है. अब दवाओं की जगह आधुनिक मशीनों ने ले ली हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST