LIVE VIDEO: पेट्रोल पंप के सेल्समैन को कार सवार दबंगों ने पीटा - गोंडा में सेल्समैन को पीटा
🎬 Watch Now: Feature Video
गोंडा: जनपद के परसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दबंगई का एक मामला सामने आया है. परसपुर बेलसर मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप पर पैसे के लेनदेन को लेकर कार सवार दबंगों ने पेट्रोल पंप के सेल्समैन को पीटा और भाग गए. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि कार आकर पेट्रोल पंप पर रुकी है. पेट्रोल डलवाने के बाद सेल्समैन से कहासुनी हुई. उसके बाद कार से उतरकर दबंगों ने सेल्समैन और अन्य कर्मचारियों को जमकर पीटा. कर्मचारियों की पिटाई का लाइव वीडियो पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वहीं, इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया कि पेट्रोल पंप के मैनेजर की तहरीर पर थाने में तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच किया जा रहा है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.