संकल्प रथ के साथ गाजीपुर पहुंचे बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी, बोले- आरक्षण नहीं तो वोट नहीं - सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 9, 2023, 7:54 PM IST
गाजीपुर: विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी निषाद समाज के लिए आरक्षण की मांग को लेकर संकल्प रथ यात्रा के साथ गाजीपुर पहुंचे. यहां उन्होंने कई जगह जनसभाओं के माध्यम से निषाद समाज के आरक्षण की मांग की. उन्होंने घोसी विधान सभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी की हार का ठीकरा निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद पर फोड़ा. उन्होंने कहा कि आरक्षण नहीं मिलने से निषाद समाज नाराज है. जिसका हश्र घोसी विधान में हार का मुंह देखना पड़ा है. मुकेश सहनी ने कहा कि वे सिर्फ अपने परिवार का विकास कर रहे हैं. समाज की उन्हें कोई चिंता नहीं है. खुद मंत्री हो गए, बेटे को सासंद और विधायक बना कर सेट कर दिया है. उन्होंने कहा कि समाज के लिए उन्हें काम करना चाहिए.