Watch: गांधी जयंती पर फोटो खिंचवाने के लिए विधायक रामविलास चौहान ने बीजेपी नेता को मारा धक्का - विधायक रामविलास ने कार्यकर्ता को मारा धक्का

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 4, 2023, 10:49 PM IST

मऊ: जनपद के मधुबन विधानसभा क्षेत्र में 2 अक्टूबर के दिन गांधी जी की प्रतिमा के सामने विधायक रामविलास चौहान(MLA Ram Vilas Chauhan) ने एक पदाधिकारी को धक्का मार कर भगा दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण का कार्यक्रम चल रहा है. इस दौरान भाजपा विधायक रामविलास चौहान सहित अन्य पदाधिकारी खड़े है. वहीं, मंडल महामंत्री अतुल शर्मा पीछे से आकर विधायक रामविलास चौहान के बगल में आकर खड़े हो जाते हैं. जिसे तत्काल विधायक कोहनी से धक्का मारते हुए भागने को कहते हैं. इस दौरान विधायक कोहनी से पदाधिकारी के पेट में दो-तीन बार झटका मारते हुए नीचे धकेल देते हैं. गौरतलब है कि रामविलास चौहान पूर्व मंत्री व वर्तमान में मेघालय के राज्यपाल फागु चौहान के बेटे हैं. जो अपने पिता फागू चौहान के राज्यपाल बनने के बाद उनकी राजनीतिक विरासत संभालने के क्रम में मधुबन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक चुने गए हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
 

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.