बच्चा चोरी की अफवाहों पर युवक की पिटाई, वीडियो देख कांप जाएगा कलेजा - बच्चा चोरी की अफवाह पर युवक की पिटाई
🎬 Watch Now: Feature Video
सहारनपुर पुलिस बच्चा चोरी की अफवाहों पर अंकुश लगाने की बात कर रही है. बावजूद इसके बच्चा चोरी की अफवाहें थमने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन जहां बच्चा चोरों के घूमने की अफवाहें फैल रही हैं. वहीं बच्चा चोर के शक में बेगुनाह ग्रामीणों की पिटाई का शिकार हो रहे हैं. ताजा मामला सहारनपुर के थाना बेहट इलाके के मानकपुर का है जहां ग्रामीणों ने बच्चा चोर के शक में एक युवक को पकड़ लिया. ग्रामीणों ने युवक को न सिर्फ रस्सियों से बांधा बल्कि लात-घूसों से जमकर उसकी पिटाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST