मालिनी अवस्थी ने कनपुरिया FM 90.0 का किया लोकार्पण, बोलीं- कनपुरिया भाषा में है फक्कड़पन और अलमस्ती - पद्मश्री सम्मानित मालिनी अवस्थी
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15272049-thumbnail-3x2-ppr.jpg)
पद्मश्री सम्मानित लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने कानपुर में कम्युनिटी रेडियो कनपुरिया एफएम 90.0 का लोकार्पण किया. जहां उनके स्वागत में कानपुर की डीएम नेहा शर्मा और कानपुर कमिश्नर विजय मीणा भी मौजूद रहे. इस दौरान मालिनी अवस्थी ने कहा कि दिल्ली-मुंबई सभी जगहों पर रेडियो के केंद्र हैं, लेकिन हमारा उद्देश्य भारत की जड़ों तक पहुंचना होना चाहिए. कानुपर के सभी लोग खुलकर बोलते हैं हम कनपुरिया हैं. कनपुरिया एक संस्कृति है, जिसमें फक्कड़पन है. अलस मस्ती है तो कानपुर और गंगा माटी से जुड़े होने का सौभाग्य है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST