मोहर्रम में चांदी का ताजिया बना आकर्षण का केंद्र, एक महीने में तैयार होकर लाखों में बिका - festival of muharram
🎬 Watch Now: Feature Video
मोहर्रम का महीना शुरू होते ही शिया समुदाय के लोगों ने बाजारों ने ताजिया खरीदकर अपने अजाखानों को सजाने का काम शुरू कर दिया है. आमतौर पर ताजिए कागज और बांस की तीलियों से बनाए जाते हैं. इनकी बड़े पैमाने पर खरीदारी होती है. हालांकि, लखनऊ के चौक स्थित सर्राफा बाजार में चांदी से बना ताजिया इन दिनों आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. पुराने लखनऊ के इमरान ने इस चांदी के ताजिए को तकरीबन 2.50 लाख रुपये की कीमत में खरीदकर इमाम हुसैन से अपनी मोहब्बत का नजराना पेश किया है. इमरान ने कहा कि अगर अल्लाह उन्हें और नवाजेगा तो वह अगले साल सोने का भी ताजिया बनवाएंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST