मथुरा से लड्डू गोपाल गायब, महिला श्रद्धालु ने की लोगों से अपील - मथुरा से लड्डू गोपाल गायब
🎬 Watch Now: Feature Video
मथुरा के वृंदावन में लड्डू गोपाल के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. अपने आराध्य से बिछड़ने के बाद से महिला भक्त काफी दुखी और चिंतित हैं. ऐसे में महिला भक्त की बस एक ही इच्छा है कि कैसे भी हो उसके बालगोपाल उसे मिल जाएं. यह महिला भक्त शशि सिंह मूल रूप से फिरोजाबाद जिले की निवासी हैं. लेकिन, अब 2 साल से अपने परिवार सहित वृंदावन में ही वास कर रही हैं. महिला भक्त के अनुसार वह करीब 27 साल से अपने बालगोपाल की सेवा पूजा करती आ रही हैं. 21 जुलाई को उन्होंने ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में फूल बंगला बनवाया था. इसमें वह अपने परिजनों एवं बाल गोपाल के साथ शामिल हुई थीं. इस दौरान मंदिर के सेवायत गोस्वामी ने उनके बालगोपाल को चंदन कोठरी के समीप ही बैठा दिया. लेकिन, आरती के बाद अचानक से मंदिर में भीड़ उमड़ पड़ी और 5 मिनट के अंदर उनके बालगोपाल गायब हो गए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST