सीए फाइनल के नतीजे घोषित, राजधानी की खुशी अग्रवाल और प्रियांशी भसीन ने छुआ आसमान
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया आईसीएआई का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इनमें लखनऊ चैप्टर से कुल 15 स्टूडेंट्स ने राजधानी का मान बढ़ाया है. इनमें से पांच स्टूडेंट्स ने पहले प्रयास में दोनों ग्रुप का तिलिस्म तोड़ा है. आईसीएआई के सचिव संतोष मिश्रा ने बताया कि लखनऊ से सीए फाइनल में 168 विद्यार्थियों ने दोनों ग्रुपों में परीक्षा दी थी. इनमें से 15 विद्यार्थियों ने दोनों ग्रुप पास किए, जबकि 27 में पहला ग्रुप और 5 विद्यार्थियों ने दूसरा ग्रुप की परीक्षा पास की है. इसके अलावा 388 विद्यार्थियों ने प्रथम व 325 विद्यार्थियों ने द्वितीय ग्रुप में सम्मिलित हुए थे. जिसमें से 71 छात्रों ने पहला और 57 छात्रों ने दूसरा ग्रुप पास किया. लखनऊ की खुशी अग्रवाल ने 800 में से 453 अंक प्राप्त कर पहले स्थान पर रहीं. लक्ष्य राज मल्होत्रा ने 450 अंक अर्जित कर के दूसरे स्थान हासिल किया है. आयुष अग्रवाल ने 447 अंक अर्जित कर के तीसरा स्थान प्राप्त किया. वर्षा ओमप्रकाश मौर्य ने चौथा, शिवांशु तिवारी ने पांचवां स्थान प्राप्त करने में सफल रहे. सीए इंटरमीडिएट लेवल में लखनऊ से 193 विद्यार्थी दोनों ग्रुप के परीक्षा में बैठे थे. इनमें से 17 विद्यार्थी दोनों ग्रुप में सफलता प्राप्त की. 23 विद्यार्थी प्रथम और 3 विद्यार्थी दूसरे ग्रुप में पास हुए हैं. इंटरमीडिएट लेवल में प्रियांशी भसीन ने 800 में से 551 अंक प्राप्त कर लखनऊ में प्रथम स्थान अर्जित किया. वैभव सिंह ने 510 अंक प्राप्त करके दूसरा स्थान, रितिक तिवारी ने 465 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान, प्रांशु गुप्ता ने 464 अंक प्राप्त कर चौथा व प्रियंका कुमारी में 460 अंक प्राप्त कर पांचवे स्थान पर रहीं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST