Watch: सिक्किम में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद जारी, चिनूक हेलीकॉप्टर की ली जा रही मदद
🎬 Watch Now: Feature Video
सिक्किम में फ्लैश फ्लड के चलते अचानक आई बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद अभी भी की जा रही है. सेना की ओर से राहत बचाव अभियान अभी भी जारी है. इसी क्रम में वायु सेना के चिनूक एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टरों की मदद से बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. हेलीकॉप्टर की मदद से लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने का वीडियो सामने आया है. अब तक 1700 से ज्यादा लोगों को निकाला गया है और उन्हें हर संभव मदद दी जा रही है. इसके लिए 200 से ज्यादा कर्मियों को शामिल किया गया है. भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने अब तक 200 से ज्यादा उड़ानों में लगभग 99 टन राहत सामग्री पहुंचाई है.