हिंदू महासभा ने अतीक व अशरफ की हत्या करने वाले आरोपियों को बताया नायक, भगवान राम व कृष्ण से की तुलना, देखें Video - Atiq Ahmed murder accused
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ : हिंदू महासभा ने माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या करने वाले तीनों आरोपी शूटर्स की तुलना भगवान राम, श्रीकृष्ण और भगत सिंह से की है. हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा है कि 'सनी सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण खलनायक नहीं नायक हैं. महासभा के प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने अतीक की हत्या कर हिंदुओं को न्याय दिलाया है, ऐसे में उनका केस वो फ्री में लड़ने को तैयार हैं.'
प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाले तीनों शूटर्स सनी सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य को एसआईटी चार दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान सभी शूटर बड़ा माफिया बनने के लिए अतीक की हत्या करने की बात कह रहे हैं, वहीं इसी बीच हिंदू महासभा ने बयान देते हुए कहा है कि 'इन तीनों शूटर्स को जानबूझ पुलिस परेशान कर रही है, जबकि ये तीनों शूटर्स मासूम हैं और इन्होंने प्रयागराज के लोगों को न्याय दिलाया है.'
शिशिर चतुर्वेदी ने कहा है कि 'भगवान राम ने रावण को मारा था. श्रीकृष्ण ने कंश का वध किया था वैसे ही तीनों शूटर्स ने अतीक अहमद की हत्या की है.' दरअसल, 15 अप्रैल को प्रयागराज के शाहगंज थानांतर्गत कॉल्विन अस्पताल में अतीक अहमद और अशरफ की तीन शूटर्स ने हत्या कर दी थी. पुलिस इन तीनों शूटर्स को रिमांड पर लेकर हत्या से जुड़ी जानकारियां जुटा रही है.