ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी प्रकरण : अखिल भारतीय संत समिति का दावा, सर्वे से पहले हुई शिवलिंग से छेड़छाड़ - Forensic investigation of Shivling
🎬 Watch Now: Feature Video
ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी विवाद देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है. एक तरफ इस मामले में कोर्ट में कार्यवाही चल रही है. वहीं दूसरी तरफ मस्जिद में सर्वे के बाद हिंन्दू और मुस्लिम पक्ष अपने-अपने दावे कर रहे हैं. अब इस मामले में अखिल भारतीय संत समिति ने एक बड़ी मांग की है. ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग के दावे पर संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मस्जिद में शिवलिंग मिलने के वायरल वीडियो की फॉरेंसिंक जांच होनी चाहिए. बातचीत के दौरान उन्होंने मुस्लिम पक्ष पर एक बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सर्वे के पहले मुस्लिम पक्ष ने शिवलिंग साथ छेड़छाड़ की है. स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने दावा किया कि सर्वे में मिले सबूतों में मुस्लिम पक्ष जिसे फव्वारा बता रहा है, वह शिवलिंग है. इस शिवलिंग के ऊपर 6 से 7 मई के बीच ईट की दीवार बनाकर उसका स्वरूप बदलने का प्रयास किया गया है. क्या कुछ कहा स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने, देखें वीडियो...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST