ETV Bharat / state

लखनऊ एयरपोर्ट की बिजली गुल: बोर्डिंग पास का काम रुका, लगेज स्कैनर बंद, कई फ्लाइटें लेट - LUCKNOW NEWS

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह बत्ती गुल होने से यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ा. एयरपोर्ट प्रशासन जांच में जुटा.

up lucknow chaudhary charan singh international airport power cut.
एयरपोर्ट की बिजली गुल होने से यात्रियों को हुई समस्या. (photo credit: ians)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 3, 2025, 11:44 AM IST

लखनऊः राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह 7:30 बजे अचानक विद्युत व्यवस्था बाधित होने के कारण बोर्डिंग पास बनाने, लगेज स्कैनिंग, फ्लाइट डिस्प्ले समेत अन्य ऑपरेशनों में बाधा उत्पन्न हुईं. इसके कारण यात्रियों में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया. फिलहाल लगभग 1 घंटे बाद विद्युत आपूर्ति सामान्य होने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली. विद्युत व्यवस्था कैसे बाधित हुई इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. एयरपोर्ट प्रशासन जांच में जुटा हुआ है.

सुबह अचानक गुल हुई बिजलीः लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार को सुबह 7:30 बजे अचानक एयरपोर्ट परिसर की विद्युत व्यवस्था बाधित हो गई जिससे लखनऊ से हैदराबाद, कोलकाता, बेंगलुरु जाने वाली उड़ाने कुछ समय के लिए विलंबित हुईं. इस दौरान सभी ऑपरेशन बंद होने के कारण यात्रियों में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. अचानक इस फाल्ट को ढूंढने के लिए एयरपोर्ट प्रशासन की सभी टीमें जुटी रहीं. लगभग 1 घंटे बाद विद्युत व्यवस्था बहाल हो सकी, जिससे यात्रियों को राहत मिली. इसके साथ ही एयरपोर्ट प्रशासन ने भी राहत की सांस ली.

ये उड़ानें हुई प्रभावितः लखनऊ से 7:25 पर हैदराबाद जाने वाली एयर इंडिया की विमान संख्या आई एक्स 2814 अपने निर्धारित समय 7:25 के बजाय 8:26 बजे, इंडिगो की सुबह 7:45 पर कोलकाता जाने वाली उड़ान संख्या 6e 505 अपने निर्धारित समय 7:45 के बजाय 8:11, वहीं इंडिगो की ही बेंगलुरु जाने वाली उड़ान संख्या 6ई325 अपने निर्धारित समय 8:50 के बजाय 9:20 पर गईं. वहींं, एयर इंडिया की दिल्ली जाने वाली उड़ान संख्या एआई 516 अपने निर्धारित समय 8:55 के बजाय 9:40 पर गई.

एयरपोर्ट प्रशासन ने क्या कहाः एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि विद्युत व्यवस्था बाधित होने के कारण कुछ देर के लिए ऑपरेशन में बाधा उत्पन्न हुई लेकिन सभी ऑपरेशनों को मैनुअल तरीके से कराकर व्यवस्था सुचारू बनाए रखी गई. फिलहाल विद्युत व्यवस्था कैसे बाधित हुई इसकी जांच पड़ताल की जा रही है.

ये भी पढ़ेः महाकुंभ में बसंत पंचमी पर दिखाई शाही स्नान की भव्यता; महानिर्वाणी अटल अखाड़े ने सबसे पहले लगाई डुबकी

लखनऊः राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह 7:30 बजे अचानक विद्युत व्यवस्था बाधित होने के कारण बोर्डिंग पास बनाने, लगेज स्कैनिंग, फ्लाइट डिस्प्ले समेत अन्य ऑपरेशनों में बाधा उत्पन्न हुईं. इसके कारण यात्रियों में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया. फिलहाल लगभग 1 घंटे बाद विद्युत आपूर्ति सामान्य होने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली. विद्युत व्यवस्था कैसे बाधित हुई इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. एयरपोर्ट प्रशासन जांच में जुटा हुआ है.

सुबह अचानक गुल हुई बिजलीः लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार को सुबह 7:30 बजे अचानक एयरपोर्ट परिसर की विद्युत व्यवस्था बाधित हो गई जिससे लखनऊ से हैदराबाद, कोलकाता, बेंगलुरु जाने वाली उड़ाने कुछ समय के लिए विलंबित हुईं. इस दौरान सभी ऑपरेशन बंद होने के कारण यात्रियों में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. अचानक इस फाल्ट को ढूंढने के लिए एयरपोर्ट प्रशासन की सभी टीमें जुटी रहीं. लगभग 1 घंटे बाद विद्युत व्यवस्था बहाल हो सकी, जिससे यात्रियों को राहत मिली. इसके साथ ही एयरपोर्ट प्रशासन ने भी राहत की सांस ली.

ये उड़ानें हुई प्रभावितः लखनऊ से 7:25 पर हैदराबाद जाने वाली एयर इंडिया की विमान संख्या आई एक्स 2814 अपने निर्धारित समय 7:25 के बजाय 8:26 बजे, इंडिगो की सुबह 7:45 पर कोलकाता जाने वाली उड़ान संख्या 6e 505 अपने निर्धारित समय 7:45 के बजाय 8:11, वहीं इंडिगो की ही बेंगलुरु जाने वाली उड़ान संख्या 6ई325 अपने निर्धारित समय 8:50 के बजाय 9:20 पर गईं. वहींं, एयर इंडिया की दिल्ली जाने वाली उड़ान संख्या एआई 516 अपने निर्धारित समय 8:55 के बजाय 9:40 पर गई.

एयरपोर्ट प्रशासन ने क्या कहाः एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि विद्युत व्यवस्था बाधित होने के कारण कुछ देर के लिए ऑपरेशन में बाधा उत्पन्न हुई लेकिन सभी ऑपरेशनों को मैनुअल तरीके से कराकर व्यवस्था सुचारू बनाए रखी गई. फिलहाल विद्युत व्यवस्था कैसे बाधित हुई इसकी जांच पड़ताल की जा रही है.

ये भी पढ़ेः महाकुंभ में बसंत पंचमी पर दिखाई शाही स्नान की भव्यता; महानिर्वाणी अटल अखाड़े ने सबसे पहले लगाई डुबकी

ये भी पढ़ेंः यूपी बन गया अवैध निर्माण का गढ़, सामने आई बिल्डर्स और इंजीनियरों की मिलीभगत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.