सांसद रवि किशन ने सदन में ट्रेनों के ठहराव का उठाया मुद्दा, कहा-जनहित के लिए आवश्यक - संसद में रवि किशन
🎬 Watch Now: Feature Video
गोरखपुर बीजेपी सांसद और भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन ने बुधवार को संसद में गोरखपुर और आस-पास के कई स्टेशनों पर कुछ आवश्यक ट्रेनों के ठहराव की मांग की. सांसद रवि किशन ने नियम 377 के तहत रेल मंत्री से इन ट्रेनों के दोबारा ठहराव की मांग करते हुए कहा कि कोरोना काल में जिन ट्रेनों का ठहराव कई रेलवे स्टेशनों पर निरस्त कर दिया गया था. उनका ठहराव पुनः उन स्टेशनों पर आवश्यक है. इसलिए इन ट्रेनों का ठहराव उन स्टेशनों पर किया जाए. इनमें सहजनवां रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 15007/15008 गोरखनाथ एक्सप्रेस, 19038/19037 अवध एक्सप्रेस, 22537/22538 कुशीनगर एक्सप्रेस, 11124/11123 बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस, 15273/15274 सत्याग्रह एक्सप्रेस शामिल है. इसके अतिरिक्त पीपीगंज और कैम्पियरगंज में गाड़ी संख्या 18201/18202, 18205/18206, 15065/15067 व 15066/15068 शामिल है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST