Garbage Market In Banaras: काशी का अनोखा बाजार, यहां बिकता है 'कूड़ा' और लोग खरीदते हैं - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगा को साफ करने का बीड़ा धर्म नगरी काशी से उठाया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बीड़े को हकीकत के धरातल पर उतारने का काम उनके संसदीय क्षेत्र के युवाओं की टीम कर रही है. काशी में 15 सौ से ज्यादा युवा हर रविवार को गंगा में सफाई करते हैं. गंगा की सफाई में निकलने वाले कूड़े से युवा हैंडीक्राफ्ट का सामान बनाते हैं और फिर इन सामानों को कूड़ा बाजार में बेचते हैं. कूड़ा बाजार भी इन्हीं युवाओं के द्वारा लगाया जाता है. जो स्थानीय लोगों की भी खासा पसंद बना हुआ है. कूड़ा बाजार लगाने वाले युवा मनीष मिश्रा ने बताया कि सितंबर 2019 में अपने चार दोस्तों के साथ इस क्लीनअप ड्राईव को करना शुरू किया था. अब हमारी संख्या 15 सौ से ज्यादा हो गई है.अब तक हम सभी लोगों ने 55 से ज्यादा ड्राइव का संचालन किया हैं, जिसमें 6800 किलों से ज्यादा कचरे को निकाला है. गंगा ड्राइव में निकलने वाले वेस्ट सामान को क्रिएटिव तरीके से यूज करने वाला सामान बना कर तैयार किया जाता है. फिर सामान को कूड़ा बाजार में बेचने के लिए लगा दिया जाता है. कूड़ा बाजार में वेस्ट मटेरियल से बने सामानों की प्रदर्शनी लगती हैं. जिसमें सामान बेहद कम दामों में उपलब्ध रहता है. जो भी व्यक्ति खरीदना चाहे वह सामान खरीद सकता है. देखें वीडियो...