काशी की गंगा आरती PM मोदी की मां के स्वस्थ होने के लिए रही समर्पित - पीएम नरेंद्र मोदी की मां की तबीयत
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की तबीयत बुधवार को अचानक खराब हो है. उन्हें अहमदाबाद अस्पताल में भर्ती किया गया है. अपनी मां की हालत जानने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अस्पताल पहुंचे और लगभग 20 मिनट तक डॉक्टरों की टीम से बात की. वहीं, पीएम मोदी की मां हीराबेन के लिए काशी के अस्सी घाट पर गंगा आरती और पूजन किया गया और बाबा विश्वनाथ व मां भगवती से प्रार्थना की गई कि जल्द से जल्द हीराबेन स्वस्थ हो जाए. इस दौरान जय मां गंगा सेवा समिति ने हीराबेन की तस्वीर रखकर गंगा आरती शुरू की. समिति के सदस्य आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि हम सब जानते हैं कि वाराणसी के सांसद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी की तबीयत खराब है. प्रधानमंत्री काशी को अपना परिवार मानते हैं. तो हम सब ने भी आज की गंगा आरती उनकी मां को समर्पित की भगवान से प्रार्थना की कि वह जल्द से जल्द स्वस्थ हो, इसी मंगल कामना के साथ आज की आरती की गई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST