छठ में होती है प्रकृति की पूजा, लोक गायिका ने इस अंदाज में दी शुभकामनाएं - गोमती नदी के तट पर लोक कलाकार
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ. राजधानी में छठ पूजा (Chhath Puja in Lucknow) को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. छठ पूजा पर गोमती नदी के तट पर लोक कलाकार भी तट पर पहुंचकर माहौल को खुशनुमा बना रहे हैं. गोमती नदी के लक्ष्मण मेला मैदान के तट पर पहुंची लोक गायिका संजू सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. संजू सिंह ने बताया कि हमारे समाज में छठ पूजा को लेकर काफी उत्साह है. बड़ी संख्या में महिलाएं अपने पति और पुत्र की लंबी आयु के लिए इस व्रत को रखती हैं. यह व्रत आसान नहीं होता है. लोगों की छठी मैया और सूर्य भगवान के प्रति काफी आस्था है. अंजू सिंह ने बताया कि इसमें सूर्य भगवान की पूजा होती है. वहीं सूर्य भगवान को तमाम तरह के फल व फूल चढ़ाए जाते हैं, जो हमें पृथ्वी से जुड़े रखने का संदेश देते हैं. इस दौरान लोक गायिका संजू सिंह ने लोक गीत की प्रस्तुति करते हुए श्रद्धालुओं को छठ पूजा के लिए शुभकामनाएं दीं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST