वाराणसी में बड़ा हादसा, दो ट्रकों में टक्कर के बाद लगी भीषण आग, क्षेत्र में मचा हड़कंप - दो ट्रकों में लगी आग
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18559206-thumbnail-16x9-banjaraa.jpg)
वाराणसी के जंसा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह को रिंग रोड फेज टू पर दो ट्रकों में टक्कर के बाद भीषण आग लग गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, तब तक ट्रक में रखे हुए सामान जलकर खाक हो गए थे. मिली जानकारी के अनुसार, सोनभद्र से मोरंग बालू लेकर के गोरखपुर जा रहे ट्रक का पिछला टायर फट गया था. जिस वजह से ड्राइवर और उसके खलासी मुख्य लेन पर ट्रकों किनारे खड़े करके उसे ठीक करने की कवायद में जुटे हुए थे. इसी दौरान पीछे से बालू लदी हुई तेज रफ्तार ट्रेलर ने ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी. घटना में ट्रक का डीजल टैंक फट गया और तेज आग लग गई.आग बढ़ता देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जहां पर दमकल की 3 गाड़ियां पहुंची और घंटों मेहनत के बाद आग पर काबू पाया. घटना के बारे में चौकी प्रभारी गौरव मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों ने घटना की सूचना दी, जिसके बाद एनएचआई को सूचित करते हुए दल बल के साथ यातायात को डायवर्ट कर आग पर काबू पाया गया. घटना में दोनों ट्रक चालकों को हल्की चोट आई है जिन का इलाज किया जा रहा है, सभी सुरक्षित हैं.