Watch Video: पोस्टमार्टम हाउस में शव के पोस्टमार्टम के लिए मांगे पैसे, आप भी देखें - कौशांबी की खबरें
🎬 Watch Now: Feature Video
कौशांबीः जिला अस्पताल कौशांबी में शवो के पोस्टमार्टम के लिए अवैध वसूली करने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने पर स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. जहां कड़ाधाम थाना क्षेत्र के रामपुर बढ़नवा गांव निवासी गुलाब पासी ने सीएमओ सुष्पेंद्र कुमार को बताया कि उसकी पुत्री सरिता देवी (26) को गुरुवार को एक सांप ने काट लिया था. परिजन उसे सीएचसी सिराथू ले गए. जहां उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. शुक्रवार को पोस्टमार्टम हाउस में तैनात एक कर्मचारी ने उनसे 1500 रुपये की मांग की. इसके बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई को पूरा किया. इस दौरान वहां मौजूद किसी युवक ने वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सीएमओ ने कहा कि मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी कर्मचारी को पोस्टमार्टम हाउस से हटा दिया गया है. पैसे लेने वाला व्यक्ति सफाई व्यवस्था के लिए दिहाड़ी पर रखा गया था. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल एडिशनल सीएमओ को सौंपी गई है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.