अफवाहों से नहीं टूटेगा रालोद-सपा का गठबंधन, भाजपा कितनी भी कोशिश कर लेंः धर्मेंद्र यादव - मुलायम सिंह यादव
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-08-2023/640-480-19235525-thumbnail-16x9-com.jpg)
शाहजहांपुर: जनपद में पूर्व सांसद फूलन देवी की जयंती पर शाहजहांपुर के खिरनीबाग रामलीला मैदान में समाजवादी पार्टी द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य सपा नेता धर्मेंद्र यादव शामिल हुए. उन्होंने समाजवादी पार्टी और आरएलडी गठबंधन को लेकर कहा कि गठबंधन बेहद मजबूत है और यह कभी न टूटने वाला है. दोनों पार्टियां मिलकर स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह और स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के विचारों को आगे ले जाएंगी. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू किया जाएगा. वहीं, भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा सरकार को किसानों की समस्या और मणिपुर हिंसा नहीं दिखाई दे रही है. उन्होंने कहा कि वक्त आने पर जनता ही जवाब देगी.