मिर्जापुर: बंद पड़े मकान में युवक का शव मिलने से सनसनी - युवक की हत्या मिर्जापुर
🎬 Watch Now: Feature Video
मिर्जापुर चुनार थाना अंतर्गत ममोलापुर गांव में शाम को एक बंद पड़े मकान के छज्जे पर युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी. चुनार पुलिस को मृतक के भाई शुभम पाल ने बताया कि उनके बड़े भाई आशुतोष पाल का शव घर से कुछ दूर स्थित वंशराज पाल के पुराने मकान की सज्जे पर सीढ़ी के पास औंधे मुंह पड़ा हुआ है. मृतक के भाई ने बताया कि उसका बड़ा भाई ट्रैक्टर चलाने का काम करता है. 20 जुलाई की रात 8 बजे किसी काम से वह बाहर गया था. इसके बाद घर नहीं आया. सूचना पर क्षेत्राधिकारी चुनार, प्रभारी निरीक्षक चुनार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST