कानपुर में दबंगों की दादागीरी: RO वाटर प्लांट की दुकान पर हमला, कार में तोड़फोड़ - Thana Rawatpur kanpur
🎬 Watch Now: Feature Video
कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र के शारदा नगर इलाके मे दबंगों ने लाठी और डंडों से एक RO वॉटर प्लांट के कर्मचारियों को जमकर पीटा. ये वारदा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, करीब 8 से 10 नकाबपोश दबंगों ने लाठी-डंडों से वाटर प्लांट की दुकान पर हमला (Dabangs attacked the water plant shop) कर दिया. साथ ही बाहर खड़ी कार में भी तोड़फोड़ की. इस दौरान हमलावरों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने एक आरोपी जिसका नाम हैप्पी श्रीवास्तव बताया जा रहा है, उसे गिरफ्तार कर लिया है. थाना रावतपुर इंचार्ज ने फोन पर बताया कि पीड़ित से तहरीर ले ली गई है और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.
नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST