Watch: आरोपी को पकड़ने दौड़े दारोगा चारों खाने चित, वीडियो वायरल - मेरठ पुलिस का वायरल वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
मेरठ में एक आरोपी को पकड़ने के लिए दौड़े दारोगा का वायरल वीडियो सामने आया है. दारोगा आरोपी को दौड़ाता है फिर जमीन पर गिर जाता है. इस दौरान आरोपी उनके हाथ से निकल जाता है. यह वाक्या देखकर मौके पर मौजूद लोग हंस-हंसकर लोट-पोट हो रहे हैं. दरअसल, शनिवार को मवाना थाना क्षेत्र के सठला गांव में एक घर में धमाके की खबर सामने आई. घर में अवैध तरीके से पटाखे बन रहे थे. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. इसी दौरान मकान मालिक को पकड़ने के लिए दारोगा आगे बढ़ा तो वह भाग पड़ा. दारोगा भी उसे पकड़ने के लिए उसके पीछे भागा. मकान मालिक उसके हाथ आने ही वाला था कि उसने पूरी जान लगाकर अपनी रफ्तार बढ़ा दी और दारोगा संभल नहीं पाया. रास्ते के नाले के पास वो चारों खाने चित होकर गिर पड़ा और मकान मालिक उसके हाथ से निकल गया. दारोगा को गिरता देखकर ग्रामीणों की हंसी का ठिकाना नहीं रहा और दारोगा गुस्से में लाल पीले होकर वहां से निकल गया.