कांग्रेस का विचार विभाग बुद्धिजीवी वर्ग का साथ लाने के लिए पहुंचेगा घर-घरः रघुनंदन त्यागी - कांग्रेस नेता रघुनंदन त्यागी
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 18, 2023, 10:17 PM IST
|Updated : Oct 18, 2023, 10:45 PM IST
मेरठ: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल पूरी तरह से अपने-अपने लिए सियासी जमीन तलाश रहे हैं. वहीं, अब 2024 चुनाव के लिए कांग्रेस का विचार विभाग भी जनता से कनेक्ट होगा. कांग्रेस का विचार विभाग गांव-गांव और घर-घर जाकर लोगों को पार्टी की विचारधारा से जोड़ने का काम करेगा. आईए जानते हैं यूपी में हाशिये पर खड़ी कांग्रेस को संजीवनी देने के लिए क्या करने जा रहा है. कांग्रेस का विचार विभाग अब 20 अक्टूबर से सक्रिय दिखाई देने वाला है. कांग्रेस के विचार विभाग के राष्ट्रीय महासचिव रघुनंदन त्यागी बताते हैं कि खासतौर से शहर से लेकर गांव तक बुद्धिजीवी वर्ग को साथ लाने के लिए प्लान बनाया गया है. देश भर में विचार विभाग अब ऐसे लोगों के बीच जाएगा जो कि बुद्धिजीवी हैं और प्रबुद्धवर्ग कहलाते हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विचार विभाग के राष्ट्रीय महासचिव रघुनंदन त्यागी ने चुनाव की तैयारियों से जुड़ी कई जानकारियां साझा की. आप भी देंखें...