कुशीनगर के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से झाडू लगवाने का Video Viral - बेसिक शिक्षा अधिकारी कुशीनगर
🎬 Watch Now: Feature Video
कुशीनगर: जनपद के फाजिलनगर ब्लॉक (Fazilnagar Block) के भठही बुजुर्ग स्थित प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के झाड़ू लगाने का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ छात्र छात्र हाथों में किताब लिए स्कूल जा रहे हैं. वहीं, गेट पर दो बच्चे हाथों में झाड़ू लिए स्कूल की सफाई कर रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद आम आदमी पार्टी और आजाद समाज पार्टी ने ट्विटर हैंडल उत्तर प्रदेश पर सरकार की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए व्यंग्य किया है. वहीं, इस पूरे मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी (Basic Education Officer Kushinagar) कुशीनगर कमलेन्द्र कुमार कुशवाहा ने कहा कि यह स्कूल में 'स्वच्छता के लिए चलाया जा रहा अभियान है. जो स्कूल में बच्चों से झाडू लगवाने का मामला संज्ञान में है. आजाद समाज पार्टी ने भी अपने प्रदेश के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया करते हुए लिखा है "कॉवेंटी शिक्षा का योगी मॉडल.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST