कानपुर : जिले में शुक्रवार को प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना अस्पताल (पीएमएसएसवाई) का स्थापना दिवस मनाया गया. इस दौरान चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक डा. किंजल सिंह ने अस्पताल की वेबसाइट को लांच किया. प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि जो डॉक्टर्स प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहे हैं, वह खुद के खिलाफ कार्रवाई के लिए तैयार रहें. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. जैसे ही रिपोर्ट डीजीएमई कार्यालय तक पहुंचेगी, वैसे ही कार्रवाई होगी.
डीजीएमई किंजल सिंह ने कहा कि हर जिले में डीएम के स्तर से कमेटी गठित है. जिसमें गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल काॅलेज (जीएसवीएम) भी शामिल है. अगर किसी डॉक्टर की प्राइवेट प्रैक्टिस की रिपोर्ट मिलेगी तो उनके खिलाफ कार्रवाई तय है. हाल ही में तीन डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है. उन्होंने मेडिकल काॅलेज के सभी डॉक्टर्स से कहा कि आप निश्चित तौर पर बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. आपके अस्पताल से आसपास के 10 से अधिक जिले कवर किए जाते हैं, इससे राम मनोहर लोहिया व किंग जॉर्ज मेडिकल काॅलेज पर मरीजों की संख्या का भार कम हुआ है. डीजीएमई संग निरीक्षण के दौरान प्रिंसिपल जीएसवीएम मेडिकल काॅलेज के डा.संजय काला भी मौजूद रहे.
डॉक्टर्स को ओपीडी में समय से आना होगा : डीजीएमई किंजल सिंह ने शुक्रवार को कानपुर में पीएमएसएसवाई अस्पताल में ओपीडी मरीजों के लिए वेबसाइट को लांच किया. उन्होंने कहा कि सूबे के जिन जिलों में पीएमएसएसवाई अस्पताल हैं, वहां-वहां हम ओपीडी के लिए वेबसाइट लांच कर रहे हैं, जिसमें मरीज अपना पंजीकरण कराने के लिए घर बैठे आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद तय समय पर अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर्स को दिखा सकते हैं. हालांकि, ऐसा न हो कि डॉक्टर समय से न आएं इसके लिए सभी वरिष्ठ प्रशासनिक अफसरों को यह व्यवस्था रोजाना देखनी होगी. उन्होंने जीएसवीएम मेडिकल काॅलेज के उन सभी डॉक्टरों के कार्यों को सराहा जो ओपीडी में मौजूद थे.