Watch Video : गोमती तट किनारे गूंज रहे छठी मैया के गीत, छठी मैया आईं अंगनैया, करी ले पूजैया...
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 18, 2023, 8:12 PM IST
लखनऊ : राजधानी में भी छठ पर्व का उल्लास है. गोमती नदी किनारे लक्ष्मण मेला लगा है. मैदान में तमाम लोक कलाकारों ने छठी मैया पर गीत प्रस्तुत किया. छठी मैया आईं अंगनैया करी ले पूजैया, जुड़-जुड़ नरियल तुहैय चढ़ैइबे नाय मैया मोरी लाए कै डेलरिया भोरे-भोरे अइहैं नाय, केलवा के पात पर उगी ले सूरजमल झांकी झूंके के करलू छठ बरतिया कि झांकी झूंके आदि गीत गाकर लोगों का ध्यान खींचा. अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभू नाथ राय ने बताया कि छठ महापर्व भगवान सूर्य की पूजा का पर्व है. छठ पूजा शुक्रवार को खाय नहाए से शुरू हुआ. छठ घाट स्थल पर करीब 150 से अधिक लोक कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दे रहे हैं. सांस्कृतिक कार्यक्रम 19 नवंबर की दोपहर तीन बजे से 20 नवंबर की सुबह आठ बजे तक चलेगा. इस बार मालिनी अवस्थी, इंदू सोनाली, धोबिया नृत्य कलाकार उमेश कनौजिया, डॉ. जान्हवी, अभिनेता पंकज केसरी, सुरेश शुक्ला, आलोक आदि कलाकर प्रस्तुति देंगे.