मरीज नहीं सीमेंट ढो रही एंबुलेंस, देखें ये वायरल वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रतापगढ़ के कोहंडौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center Pratapgarh viral video) के जिम्मदारों की लापरवाही प्रकाश में आई है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. इसमें महिलाएं सरकारी एंबुलेंस से सीमेंट की बोरी ढुलाई करते हुए नजर आ रही हैं. पहले इस वायरल वीडियो को अमेठी जनपद का बताया गया. लेकिन, बाद में इसे कोहंडौर सीएचसी परिसर का वीडियो (Kohandor CHC Campus Viral Video) बताया गया. बताया जा रहा है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निर्माण कार्य चल रहा है. बारिश के पानी से बचाने के लिए सीमेंट की बोरियों को एंबुलेंस में रखा गया था. काम के हिसाब से सीमेंट की बोरियों को बाहर निकाला जा रहा है. लेकिन, अब यह दावा किया जा रहा है कि कंडम एंबुलेंस से सीमेंट की ढुलाई कराई जा रही थी. इस मामले को संज्ञान में लेकर स्वास्थ्य विभाग के अफसर जांच के बाद कार्रवाई का दावा कर रहे हैं.
नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST