लखनऊ : कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा मंगलवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर दिए गए बयान को लेकर भाजपा में काफी गुस्सा है. भाजपा नेता और मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने राहुल गांधी के बयान की कड़ी आलोचना की है. मंगलवार को राहुल गांधी ने कहा था 'देश की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य में भाजपा जो कर रही है, वह धर्म नहीं अधर्म है. योगी आदित्यनाथ को यदि हिंदू धर्म समझ में आता, तो जो वह कर रहे हैं, कभी नहीं करते. योगी अपने मठ का भी अपमान कर रहे हैं.' प्रदेश में चल रहे अन्य राजनीतिक मुद्दों पर भी हमने अपर्णा से बात की.
हमने अपर्णा यादव से पूछा कि रामायण और धर्म के मुद्दे पर इन दिनों काफी राजनीति हो रही है. इसे वह कैसे देखती हैं? इस पर अपर्णा कहती हैं 'मैं समझती हूं कि इस तरह की जो अभद्र टिप्पणियां की जा रही हैं राम चरित मानस के लिए वह पूरी मानव जाति का अपमान है. इस तरह की बात करना ही बड़ी धूर्तता की बात है. सभी लोगों को इस विषय में अध्ययन करना चाहिए. उसके बाद इस पर चर्चा करनी चाहिए.' मैंने अपर्णा से पूछा कि ऐसा लगता है, जैसे पूरी रणनीति बनाकर यह विषय उठाया गया है. पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने बयान दिया, फिर उन्हें पार्टी का समर्थन मिला. इस पर एक बहस शुरू हो गई है. इस पर अपर्णा यादव ने कहा 'राम चरित मानस पर किसी भी प्रकार की डिबेट नहीं करनी चाहिए. दूसरी बात कोई भी मुद्दा राजनीति के लिए भले ही उठाया हो, लेकिन यदि वह राम चरित मानस पढ़ लेंगे तो उनके आचरण में शुद्धि हो जाएगी. यदि वह इसे राजनीतिक मुद्दा बनाना चाहते हैं तो उन्हें समझ लेना चाहिए कि राम जी का आशीर्वाद जिसे होगा, सरकार उसी की बनेगी. रामलला का विशेष आशीर्वाद यशस्वी प्रधानमंत्री जी पर है.'
मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने जातीय जनगणना का मुद्दा उठाया है. इसे आप कैसे देखती हैं? इस वह कहती हैं 'यह चुनाव आयोग का एक विषय है. यह होना है या नहीं होना है, यह सब बातें जब तय होंगी, तब होती रहेंगी. समय-समय पर यह सारी चीजें होती भी रहती हैं. मैं समझती हूं कि यह सरकार और चुनाव आयोग का विषय है. इस पर मुझे बहुत ज्यादा टिप्पणी नहीं करनी है.' राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर थे. उन्होंने भाजपा पर तमाम आरोप भी लगाए हैं. इस यात्रा को आप किस तरह से देखती हैं. इस सवाल पर वह कहती हैं 'मैं समझती हूं कि उनको आराम करना चाहिए. भारत जोड़ो की जगह भारत तोड़ो यात्रा की है. इसीलिए वह लगातार नकारात्मक बयान दे रहे, क्योंकि हो सकता है, वह इसी तरह अपनी यात्रा को चमकाना चाहते हों. आज जिस तरह का वक्तव्य उन्होंने मुख्यमंत्री को लेकर दिया है, वह बहुत ही अपमानजनक था. मैं समझती हूं उन्हें माफी मांगनी चाहिए. एक बड़े घर के लड़के हैं वह. एक बड़े राजनीतिक परिवार से आते हैं वह. उनकी जिम्मेदारी बनती है. संवैधानिक रूप से भी यदि वह किसी भी मुख्यमंत्री के लिए बोलते हैं तो यह संविधान का विरोध है. इस प्रकार की भाषा शैली से उन्हें बचना चाहिए.'
राहुल गांधी ने योगी ही नहीं, अडाणी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी संसद में गंभीर आरोप लगाए हैं. इस पर अपर्णा यादव ने कहा 'प्रधानमंत्री जो भी कर रहे हैं और उनका जो भी विचार है, वह भारत को बहुत आगे ले जाने वाला है. दुनिया में भारत ही एक ऐसा देश है, जिसकी अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है. कई देशों की अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, उस दौर में भी हमारी अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है, तो यह हमारे प्रधानमंत्री की देन है. मशीनरी से लेकर मिसाइल और जहाज तक सब हमारे देश में ही बने, मोदी जी का यह प्रयास है. आयुर्वेद से लेकर योग और दवाओं तक हर क्षेत्र में देश आगे बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री हर क्षेत्र में युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं. हम एक दिन में कुछ नहीं बदल सकते. इसमें समय लगेगा. सड़कों और राजमार्गों के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुए हैं. इसलिए पहले उन्हें पढ़ना चाहिए फिर कोई बयान देना चाहिए.'
उत्तर प्रदेश में इन्वेस्टर्स समिट होने जा रहा है. योगी जी और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी कई देशों की यात्रा पर गए. प्रदेश में काफी निवेश आने की उम्मीद है. इसे लेकर आप क्या कहेंगी?
इस पर अपर्णा यादव कहती हैं 'जो भी समिट होती है, वह प्रदेश को लाभ ही देती है. इस समिट से जो भी निवेश होगा वह युवाओं को रोजगार के अवसर देगा और प्रदेश का विकास भी होगा. पलायन रुकेगा और मैन्युफैक्चरिंग भी बढ़ेगी. हम अपनी मैनफोर्स को ज्यादा अच्छी तरह इस्तेमाल कर पाएंगे.'
यह भी पढ़ें : Health ATM In Lucknow : राजधानी में करोड़ों की लागत के कई हेल्थ एटीएम बंद पड़े, 25 और लगाने की तैयारी
लखनऊ : कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा मंगलवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर दिए गए बयान को लेकर भाजपा में काफी गुस्सा है. भाजपा नेता और मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने राहुल गांधी के बयान की कड़ी आलोचना की है. मंगलवार को राहुल गांधी ने कहा था 'देश की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य में भाजपा जो कर रही है, वह धर्म नहीं अधर्म है. योगी आदित्यनाथ को यदि हिंदू धर्म समझ में आता, तो जो वह कर रहे हैं, कभी नहीं करते. योगी अपने मठ का भी अपमान कर रहे हैं.' प्रदेश में चल रहे अन्य राजनीतिक मुद्दों पर भी हमने अपर्णा से बात की.
हमने अपर्णा यादव से पूछा कि रामायण और धर्म के मुद्दे पर इन दिनों काफी राजनीति हो रही है. इसे वह कैसे देखती हैं? इस पर अपर्णा कहती हैं 'मैं समझती हूं कि इस तरह की जो अभद्र टिप्पणियां की जा रही हैं राम चरित मानस के लिए वह पूरी मानव जाति का अपमान है. इस तरह की बात करना ही बड़ी धूर्तता की बात है. सभी लोगों को इस विषय में अध्ययन करना चाहिए. उसके बाद इस पर चर्चा करनी चाहिए.' मैंने अपर्णा से पूछा कि ऐसा लगता है, जैसे पूरी रणनीति बनाकर यह विषय उठाया गया है. पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने बयान दिया, फिर उन्हें पार्टी का समर्थन मिला. इस पर एक बहस शुरू हो गई है. इस पर अपर्णा यादव ने कहा 'राम चरित मानस पर किसी भी प्रकार की डिबेट नहीं करनी चाहिए. दूसरी बात कोई भी मुद्दा राजनीति के लिए भले ही उठाया हो, लेकिन यदि वह राम चरित मानस पढ़ लेंगे तो उनके आचरण में शुद्धि हो जाएगी. यदि वह इसे राजनीतिक मुद्दा बनाना चाहते हैं तो उन्हें समझ लेना चाहिए कि राम जी का आशीर्वाद जिसे होगा, सरकार उसी की बनेगी. रामलला का विशेष आशीर्वाद यशस्वी प्रधानमंत्री जी पर है.'
मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने जातीय जनगणना का मुद्दा उठाया है. इसे आप कैसे देखती हैं? इस वह कहती हैं 'यह चुनाव आयोग का एक विषय है. यह होना है या नहीं होना है, यह सब बातें जब तय होंगी, तब होती रहेंगी. समय-समय पर यह सारी चीजें होती भी रहती हैं. मैं समझती हूं कि यह सरकार और चुनाव आयोग का विषय है. इस पर मुझे बहुत ज्यादा टिप्पणी नहीं करनी है.' राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर थे. उन्होंने भाजपा पर तमाम आरोप भी लगाए हैं. इस यात्रा को आप किस तरह से देखती हैं. इस सवाल पर वह कहती हैं 'मैं समझती हूं कि उनको आराम करना चाहिए. भारत जोड़ो की जगह भारत तोड़ो यात्रा की है. इसीलिए वह लगातार नकारात्मक बयान दे रहे, क्योंकि हो सकता है, वह इसी तरह अपनी यात्रा को चमकाना चाहते हों. आज जिस तरह का वक्तव्य उन्होंने मुख्यमंत्री को लेकर दिया है, वह बहुत ही अपमानजनक था. मैं समझती हूं उन्हें माफी मांगनी चाहिए. एक बड़े घर के लड़के हैं वह. एक बड़े राजनीतिक परिवार से आते हैं वह. उनकी जिम्मेदारी बनती है. संवैधानिक रूप से भी यदि वह किसी भी मुख्यमंत्री के लिए बोलते हैं तो यह संविधान का विरोध है. इस प्रकार की भाषा शैली से उन्हें बचना चाहिए.'
राहुल गांधी ने योगी ही नहीं, अडाणी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी संसद में गंभीर आरोप लगाए हैं. इस पर अपर्णा यादव ने कहा 'प्रधानमंत्री जो भी कर रहे हैं और उनका जो भी विचार है, वह भारत को बहुत आगे ले जाने वाला है. दुनिया में भारत ही एक ऐसा देश है, जिसकी अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है. कई देशों की अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, उस दौर में भी हमारी अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है, तो यह हमारे प्रधानमंत्री की देन है. मशीनरी से लेकर मिसाइल और जहाज तक सब हमारे देश में ही बने, मोदी जी का यह प्रयास है. आयुर्वेद से लेकर योग और दवाओं तक हर क्षेत्र में देश आगे बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री हर क्षेत्र में युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं. हम एक दिन में कुछ नहीं बदल सकते. इसमें समय लगेगा. सड़कों और राजमार्गों के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुए हैं. इसलिए पहले उन्हें पढ़ना चाहिए फिर कोई बयान देना चाहिए.'
उत्तर प्रदेश में इन्वेस्टर्स समिट होने जा रहा है. योगी जी और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी कई देशों की यात्रा पर गए. प्रदेश में काफी निवेश आने की उम्मीद है. इसे लेकर आप क्या कहेंगी?
इस पर अपर्णा यादव कहती हैं 'जो भी समिट होती है, वह प्रदेश को लाभ ही देती है. इस समिट से जो भी निवेश होगा वह युवाओं को रोजगार के अवसर देगा और प्रदेश का विकास भी होगा. पलायन रुकेगा और मैन्युफैक्चरिंग भी बढ़ेगी. हम अपनी मैनफोर्स को ज्यादा अच्छी तरह इस्तेमाल कर पाएंगे.'
यह भी पढ़ें : Health ATM In Lucknow : राजधानी में करोड़ों की लागत के कई हेल्थ एटीएम बंद पड़े, 25 और लगाने की तैयारी