ETV Bharat / state

रायबरेली और सीतापुर में धर्मांतरण का मामला; FIR दर्ज, तीन गिरफ्तार और 12 आरोपी हिरासत में - RELIGION CONVERSION

रायबरेली पुलिस ने धर्म परिवर्तन मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. वहीं सीतापुर में 12 लोगों को हिरासत में लिया गया.

ETV Bharat
धर्म परिवर्तन मामले में तीन अभियुक्त गिरफ्तार (photo credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 23, 2025, 8:17 PM IST

Updated : Feb 23, 2025, 8:56 PM IST

रायबरेली/सीतापुर: रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र की पुलिस ने धर्म परिवर्तन मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि लालच देकर महिलाओं और मासूम बच्चों का धर्म परिवर्तन किया जा रहा था. विभिन्न संगठनों की शिकायत पर पुलिस ने एक पुरुष और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि कई वर्षों से मिल एरिया थाना क्षेत्र के संदी नागिन में धर्म परिवर्तन किया जा रहा था.

मिल एरिया के डीघिया में इसाई मिशनरी से संम्बधित लोग प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा था. यह लोग घूम घूमकर अन्य धर्म के लोगों को रुपये पैसे तथा अन्य प्रलोभन देकर प्रार्थना सभा में बुलाकर दूसरे धर्म के लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिये कह रहे थे. साथ ही धर्म अपनाने के लिये पैसों का भी लालच दिया जा रहा था.

इसे भी पढ़ें - इलाज का लालच देकर किया जा रहा था धर्म परिवर्तन, 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज - RELIGION CONVERSION

तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा विजय सिंह (पास्टर) पुत्र राजकुमार सिंह निवासी ग्राम सन्दी नागिन थाना मिल एरिया रायबरेली, संध्या पुत्री अज्ञात निवासी केवई थाना फुरसतगंज जनपद अमेठी और सुषमा पुत्री रामफेर निवासी ग्राम डीघिया थाना मिल एरिया रायबरेली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

इस मामले में क्षेत्राधिकारी अमित सिंह ने बताया कि थाना मिल एरिया पुलिस द्वारा धर्म परिवर्तन के मामले में दो महिलाओं के साथ एक व्यक्ति के खिलाफ तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इनमें से एक पुरुष और दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

सीतापुर में धर्मांतरण का खुलासा, 12 लोग हिरासत में: सीतापुर के हरगांव थाना क्षेत्र में धर्मांतरण का मामला सामने आया. ग्रीन फील्ड स्कूल के पीछे धर्मांतरण की सूचना बजरंग दल कार्यकर्ताओं को मिली थी. आरोपी है कि मौके पर पहुंचे कार्यकर्ताओं को आरोपियों ने बंधक बना लिया और उनके साथ मारपीट भी की. पुलिस ने बंधक बनाए गए बजरंग दल कार्यकर्ताओं को छुड़ाया. पादरी सुरेश चंद्र समेत 12 लोगों को हिरासत में ले लिया. बजरंग दल के जिला संयोजक अनुज भदौरिया की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

फेसबुक लाइव के दौरान डीएम-एसपी को अपशब्द कहने वाला हिरासत में: अगस्त 2024 में नसीराबाद थाना इलाके के पिछवरिया में दलित युवक अर्जुन पासी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. हत्या के बाद भीम युवा संगठन ने जमकर धरना प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन के दौरान सलोन बीजेपी विधायक अशोक कोरी पर जानलेवा हमला हुआ था. इस मामले में पुलिस ने इसमें भीम युवा संगठन के मुखिया देवेंद्र भीमराज को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

इसके बाद उसके भाई शैलेन्द्र कुमार ने फेसबुक लाइव पर जिले के डीएम-एसपी को खुली चुनौती दी थी. साथ ही पुलिस और बीजेपी विधायक के लिये अपशब्दों का इस्तेमाल किया था. रविवार को पुलिस शैलेन्द्र कुमार को उसके अमेठी जिले में फुरसतगंज थाना इलाके से हिरासत में ले लिया.

यह भी पढ़ें - अयोध्या में प्रार्थना सभा की आड़ में चल रहा था धर्म परिवर्तन का खेल, लोगों को दिया जाता था पैसे का लालच, दो गिरफ्तार - RELIGIOUS CONVERSION IN AYODHYA

रायबरेली/सीतापुर: रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र की पुलिस ने धर्म परिवर्तन मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि लालच देकर महिलाओं और मासूम बच्चों का धर्म परिवर्तन किया जा रहा था. विभिन्न संगठनों की शिकायत पर पुलिस ने एक पुरुष और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि कई वर्षों से मिल एरिया थाना क्षेत्र के संदी नागिन में धर्म परिवर्तन किया जा रहा था.

मिल एरिया के डीघिया में इसाई मिशनरी से संम्बधित लोग प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा था. यह लोग घूम घूमकर अन्य धर्म के लोगों को रुपये पैसे तथा अन्य प्रलोभन देकर प्रार्थना सभा में बुलाकर दूसरे धर्म के लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिये कह रहे थे. साथ ही धर्म अपनाने के लिये पैसों का भी लालच दिया जा रहा था.

इसे भी पढ़ें - इलाज का लालच देकर किया जा रहा था धर्म परिवर्तन, 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज - RELIGION CONVERSION

तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा विजय सिंह (पास्टर) पुत्र राजकुमार सिंह निवासी ग्राम सन्दी नागिन थाना मिल एरिया रायबरेली, संध्या पुत्री अज्ञात निवासी केवई थाना फुरसतगंज जनपद अमेठी और सुषमा पुत्री रामफेर निवासी ग्राम डीघिया थाना मिल एरिया रायबरेली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

इस मामले में क्षेत्राधिकारी अमित सिंह ने बताया कि थाना मिल एरिया पुलिस द्वारा धर्म परिवर्तन के मामले में दो महिलाओं के साथ एक व्यक्ति के खिलाफ तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इनमें से एक पुरुष और दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

सीतापुर में धर्मांतरण का खुलासा, 12 लोग हिरासत में: सीतापुर के हरगांव थाना क्षेत्र में धर्मांतरण का मामला सामने आया. ग्रीन फील्ड स्कूल के पीछे धर्मांतरण की सूचना बजरंग दल कार्यकर्ताओं को मिली थी. आरोपी है कि मौके पर पहुंचे कार्यकर्ताओं को आरोपियों ने बंधक बना लिया और उनके साथ मारपीट भी की. पुलिस ने बंधक बनाए गए बजरंग दल कार्यकर्ताओं को छुड़ाया. पादरी सुरेश चंद्र समेत 12 लोगों को हिरासत में ले लिया. बजरंग दल के जिला संयोजक अनुज भदौरिया की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

फेसबुक लाइव के दौरान डीएम-एसपी को अपशब्द कहने वाला हिरासत में: अगस्त 2024 में नसीराबाद थाना इलाके के पिछवरिया में दलित युवक अर्जुन पासी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. हत्या के बाद भीम युवा संगठन ने जमकर धरना प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन के दौरान सलोन बीजेपी विधायक अशोक कोरी पर जानलेवा हमला हुआ था. इस मामले में पुलिस ने इसमें भीम युवा संगठन के मुखिया देवेंद्र भीमराज को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

इसके बाद उसके भाई शैलेन्द्र कुमार ने फेसबुक लाइव पर जिले के डीएम-एसपी को खुली चुनौती दी थी. साथ ही पुलिस और बीजेपी विधायक के लिये अपशब्दों का इस्तेमाल किया था. रविवार को पुलिस शैलेन्द्र कुमार को उसके अमेठी जिले में फुरसतगंज थाना इलाके से हिरासत में ले लिया.

यह भी पढ़ें - अयोध्या में प्रार्थना सभा की आड़ में चल रहा था धर्म परिवर्तन का खेल, लोगों को दिया जाता था पैसे का लालच, दो गिरफ्तार - RELIGIOUS CONVERSION IN AYODHYA

Last Updated : Feb 23, 2025, 8:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.