पुण्यतिथि पर उस्ताद बिस्मिल्लाह खां को कजरी गीत गाकर किया गया याद, सीएम योगी ने भी दी श्रद्धांजलि - बिस्मिल्लाह खान को श्रद्धांजलि
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसी: भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां आज ही के दिन हम सबको छोड़कर चले गए थे. बिस्मिल्लाह खां की 17 वीं पुण्यतिथि पर पाणिनि कन्या महाविद्यालय में उस्ताद साहब को याद किया गया. उस्ताद साहब को कजरी बहुत ही पसंद था. इसलिए उनकी दत्तक पुत्री पद्मश्री डॉ. सोमा घोष ने कजरी गाकर बिस्मिल्लाह साहब को याद किया. सोमा घोष ने बताया कि उन्होंने खां साहब को कजरी बहुत ही पसंद थी. इस कजरी को एक बार लोकसभा में गाया था. उन्हें भारत और बनारस से बहुत ही प्रेम था. वह कभी बनारस नहीं छोड़ना चाहते थे. वहीं, उस्ताद बिस्मिल्लाह खां पुण्यतिथि फातमान स्थित उनके मकबरे पर पूरे अकीदत से भी मनायी गयी. इस दौरान परिवार के सदस्य मौजूद रहे. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने उनके - चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. अजय राय ने कहा कि उस्ताद बिस्मिल्लाह खां साहब जैसे लोग हजारों सालों में पैदा होते हैं, जोकि एक शहनाई वादक के साथ एक संत भी थे. वहीं, सीएम योगी ने भी ट्वीट कर उस्ताद बिस्मिल्लाह खां को याद किया.