गंगा मेले में झूले पर चले लात-घूंसे: युवकों ने बेल्ट से पीटा, पुलिस ने दौड़ाया, LIVE VIDEO - Amroha Viral Video
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 29, 2023, 5:19 PM IST
|Updated : Nov 29, 2023, 6:44 PM IST
अमरोहा: उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र के तिगरी गंगा धाम में हिंडोला झूलने को लेकर विवाद हो गया. लोगों ने झूला ठेकेदार के लोगों को बेरहमी से पीटा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठी फटकार कर लोगों को दौड़ाया, तब कहीं जाकर विवाद शांत हुआ. घटना बुधवार की है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ युवक दूसरे युवकों को बेरहमी के साथ पीटते हुए दिख रहे हैं. दरअसल, तिगरी गंगा मेला में खासी भीड़ रहती है. कुछ युवक हिंडोला झूलने के लिए पहुंचे. वहां हिंडोले पर तैनात महिला कर्मी ने टिकट के बारे में युवाओं से जानकारी की, जिस पर उनका महिलाओं से विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर युवक उसके साथ धक्का मुक्की करने लगे. इसके बाद वहां हंगामा खड़ा हो गया. ठेकेदार समेत अन्य लोग भी पहुंच गए और युवकों को रोकने को कोशिश. इस पर युवक उनसे भी भिड़ गए और झूले पर चढ़कर उनके साथ मारपीट करने लगे. कुछ युवको ने बेल्ट निकालकर ठेकेदार के कर्मचारियों को बेरहमी से पीटा. काफी देर तक हंगामा चलने के बाद वहां पर पहुंची पुलिस ने भीड़ तितर बितर किया. लाठी फटकार पुलिस ने लोगों को दौड़ाया.