उत्तर प्रदेश में धान की पैदावार बढ़ाने के लिए कृषि विभाग ने उठाया ये कदम - फिरोजाबाद में धान की फसल को बढ़ाने के प्रयास
🎬 Watch Now: Feature Video
फिरोजाबाद जिले में आलू और गेहूं की बंपर खेती होती हैं. लेकिन अब इस जिले में धान की खेती को बढ़ावा देने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं. फिरोजाबाद का कृषि विभाग धान की खेती करने वाले किसानों को 50 फीसदी अनुदान पर उन्नत किस्म का बीज उपलब्ध करा रहा है. इसके लिए कृषि विभाग को निदेशालय से बीज मिल चुके हैं. बीज को जनपद के विभिन्न गोदामों में भी पहुंचा दिया गया है. जिला कृषि अधिकारी रवि कांत ने बताया कि 295 कुन्तल धान का बीज मिल चुका हैं. इसे 50 फीसदी सब्सिडी पर किसानों को दिया जा रहा है. अनुदान की राशि सीधे किसान के खातों में भेजी जाएगी. इस बीज की कीमत 5305 रुपये प्रति कुंतल है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST