जलसंकट से निजात दिलाएंगे मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, 3 दिन क्षेत्र में रात्रि विश्राम करेंगे मंडल अधिकारी - मंत्री स्वतंत्र देव सिंह
🎬 Watch Now: Feature Video
झांसी: प्रदेश सरकार में जल शक्ति एवं सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने झांसी का दौरा किया. यहां उन्होंने सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बुंदेलखंड में पानी के संकट पर स्वतंत्र देव सिंह ने अधिकारियों से चर्चा की. उन्होंने हर हाल में लोगों और जानवरों को पानी मुहैया कराने के निर्देश दिये. मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जल का अभाव जनता जनार्दन और जानवरों को ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि तालाबों को समय से भरा जाए. साथ ही लोगों को पानी की सप्लाई भी समय से की जाए. इसके लिए 100 दिन की कार्य योजना तैयार करनी होगी. उसके बाद योजना को जल्द ही धरातल पर उतारना होगा. समय-समय पर अधिकारी भी मौके का निरीक्षण करेंगे और सप्ताह में यहां 3 दिन रात्रि विश्राम भी करेंगे. मंत्री स्वतंत्र देव ने आगे बताया कि मंडल के अधिकारी अपने जनपदों में जाकर रात्रि में रुक कर समीक्षा करेंगे. विभागीय अधिकारियों और भाजपा पदाधिकारियों के साथ मीटिंग करने के बाद मंत्री स्वतंत्र देव ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान सदर विधायक रवि शर्मा, बबीना विधायक राजीव सिंह, गरौठा विधायक जवाहर सिंह राजपूत, रानीपुर विधायक डॉ रश्मि आर्या, महानगर अध्यक्ष मुकेश मिश्रा, एमएलसी प्रत्याशी रमन निरंजन समेत कई नेता और अधिकारी मौजूद रहे. झांसी के बाद मंत्री ने जनपद के थाना एरच क्षेत्र में डिकोली माता के दर्शन किये. इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष मध्यप्रदेश के दतिया पहुंचे थे. वहां, उन्होंने सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद सुबह मां पीतांबरा के दर्शन किये.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST