'जोगी रे जोगी' की धून में भक्तिमय हुई काशी, देखें ये वीडियो - वाराणसी की ताजा खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसी: देश की जानी मानी निजी कंपनी द्वारा इन दिनों बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी के संकट मोचन मंदिर, नंदेश्वर घाट, राजघाट पर भक्तिमय गीतों की शूटिंग की जा रही है. प्रख्यात गायक सुखविंदर सिंह के हनुमान चालीसा के बाद अब हिंदी, भोजपुरी, मराठी और बंगला भाषा में 'जोगी रे जोगी' नाम के भजन की शूटिंग हो रही है. वहीं, निजी कंपनी के प्रवीण शाह, सगुन बाघ, विरल शाह और जीत बाघ इस भक्तिमय गीत के निर्देशक हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST