SRMS रिद्धिमा में इंस्ट्रूमेंटल सागा का आयोजन, इंडियन, वेस्टर्न और फ्यूजन की जुगलबंदी ने किया मंत्रमुग्ध - एसआरएमएस कॉलेज बरेली
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14896120-thumbnail-3x2-image.jpg)
बरेली के एसआरएमएस कॉलेज के रिद्धिमा प्लेटफॉर्म पर गुरुवार की शाम संगीत कार्यक्रम इंस्ट्रूमेंटल सागा के नाम रही. इसमें भारतीय शास्त्रीय संगीत और पश्चिमी संगीत के बीच हुई जुगलबंदी को सभागार में उपस्थित श्रोताओं ने खूब पसंद किया. कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय शास्त्रीय संगीत से हुई जिसमे पहली प्रस्तुति कर्नाटक संगीत के महत्वपूर्ण राग ‘हंसध्वनि’ से हुई. जिसमें सारंगी, सितार बांसुरी, तबला, वॉयलन, गिटार और हरमोनियम के संगीत से समां बांध दिया. आगे वेस्टर्न म्यूजिक पर नाइटिंगेल’ और ‘हवाना’ संगीत की प्रस्तुति हुई, जिसे गिटार, वॉयलन, पियानो, ड्रम्स और बेस गिटार के माध्यम से पेश कर खूब तालियों बटोरीं. देखिए इस कार्यक्रम की एक झलक...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST