कान्हा की नगरी में पिछले 50 सालों से कुछ यूं निकलता है 'होली का डोला' - mathura dwarkadhish temple
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14760107-thumbnail-3x2-image.jpg)
ब्रज में होली की चारों तरफ धूम मची हुई है. मंदिरों से लेकर सड़कों पर भी लोग होली का आनंद ले रहे हैं. मथुरा में चतुर्वेदी समाज का पारंपारिक होली का डोला बड़े धूमधाम के साथ निकाला गया. मथुरा द्वारकाधीश मंदिर से डोले का शुभारंभ हुआ और शहर के विभिन्न चौराहों से होते हुए चौक बाजार में डोले का समापन किया गया. पिछले 50 वर्षों से चतुर्वेदी समाज के लोग होलिका दहन के दिन डोला निकालते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST