सरकार के काम काज पर क्या बोले मऊ के युवा, जानिए उनके मन की बात - योगी सरकार
🎬 Watch Now: Feature Video
मऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. योगी सरकार अपने 4.5 साल के कार्यकाल में किए गए कामों का अपना रिपोर्ट कार्ड पेश कर चुकी है. इसी बीच युवा क्या सोचते हैं. यह जानने के लिए ईटीवी भारत के टीम पहुंची मऊ शहर के डीसीएसके पीजी कॉलेज. यहां पर युवाओं ने खुल कर अपने विचार रखें. युवाओं ने साफ-साफ शब्दों में कहा कि वर्तमान सरकार में काम तो अच्छे हो रहे हैं, लेकिन रोजगार के मायने में यह सरकार पूरी तरीके से फेल है. वहीं छात्राओं ने बताया कि सरकार महिला सुरक्षा के तमाम दावे कर रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर अभी बहुत सुधार की जरूरत है.
Last Updated : Sep 22, 2021, 11:44 AM IST