सपा की जनसभा में नहीं मिले 500 रुपये और साड़ी तो महिलाएं करने लगीं योगी-मोदी का गुणगान - सपा की रैली में नहीं मिले 500 रुपये
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13971034-48-13971034-1640098310555.jpg)
कानपुर देहात: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर घमासान जारी है. इस चुनावी समर में सभी राजनैतिक दल वोटरों को रिझाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं. हर दल के नेता ताबड़तोड़ पार्टिंयां, रैली और जनसभाएं कर रहे हैं. इसी क्रम में सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी की तरफ से एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें हजारों की संख्या में क्षेत्रीय महिलाएं आई हुई थीं. इन महिलाओं का आरोप है कि उनसे कहा गया था कि कार्यक्रम में चलो वहां पर उन्हें साड़ी, खाना और 500 रुपये दिए जाएंगे, लेकिन यहां मिला कुछ भी नहीं. इतना ही नहीं इन महिलाओं ने तो यहां तक कहा कि प्रदेश में योगी और देश में मोदी अच्छा काम कर रहे हैं, फिर भी ये लोग झूठ बोलकर गुमराह कर रहे है. बता दें कि समाजवादी पार्टी के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी की महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह आई हुई थीं.
Last Updated : Dec 21, 2021, 8:48 PM IST