महिला ने मरने से पहले बनाया वीडियो, फिर कर ली आत्महत्या - पीलीभीत में महिला ने की आत्महत्या
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-11804855-thumbnail-3x2-image.jpg)
पीलीभीत के थाना बिलसंडा क्षेत्र से विवाहिता ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शाहजहांपुर के थाना खुदागंज क्षेत्र के मोहल्ला साहूकारा निवासी दिनेश चंद्र गुप्ता की पुत्री प्रियांशी गुप्ता (32) का विवाह थाना बिलसंडा क्षेत्र के मोहल्ला हाथीखाना ऊंचा मंदिर निवासी चंदन गुप्ता से 9 साल पूर्व हुआ था. सोमवार को महिला ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जिसमें विवाहिता ने कहा कि मैं अपने जीवन से परेशान हूं. मेरी आत्महत्या में मेरी ननद, सास और पति की प्रताड़ना का कोई दोष नहीं है. इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है. पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.