UP Assembly Election 2022 : बिथरी विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी आशीष पटेल से खास बातचीत - बसपा प्रत्याशी आशीष पटेल से खास बातचीत
🎬 Watch Now: Feature Video
बरेली : UP Assembly Election 2022 : बीएसपी ने बरेली की 123 बिथरी विधानसभा सीट के उम्मीदवार के नाम की धोषणा कर दी है. बहुजन समाज पार्टी ने यहां से आशीष पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है. आशीष पटेल का विधानसभा का यह पहला चुनाव है. हालांकि, इससे पहले उनके पिता स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह दो बार यहां से विधायक रह चुके हैं. अब पिता के द्वारा कराए गए कामों पर उनके बेटे आशीष चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं. ईटीवी भारत ने आशीष पटेल से एक्सक्लूसिव बात की. इस दौरान उन्होंने कहा- इस बार विधानसभा में सबसे पहले जनता का सम्मान और विकास यह दो मुख्य मुद्दे हैं. क्षेत्र में स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में सेवाएं बढ़ाना व किसानों की मदद करना उनका पहली प्राथमिकता होगी. देखिए ये खास बातचीत...