बीएसपी प्रत्याशी डॉ विवेक बोले- वर्तमान राजनीति का चश्मा बहुत गंदा हो गया है... - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
🎬 Watch Now: Feature Video
बाराबंकी: 6 विधानसभा क्षेत्र वाला बाराबंकी जिला हमेशा से ही राजनीति का केंद्रबिंदु रहा है. सूबे की सरकार बनाने में बाराबंकी जिले ने हमेशा ही अपनी प्रमुख भूमिका निभाई है. यहां की सदर विधानसभा सीट खासी महत्वपूर्ण मानी जाती है. इस सीट पर कब्जे के लिए सभी दलों की निगाहें लगी रहती हैं. खास बात ये कि आज तक इस सीट पर कभी भाजपा का कमल नहीं खिल सका. इस बार भाजपा ने इस सीट को प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया है. लगातार दो बार से जीतती आ रही समाजवादी पार्टी किसी भी कीमत पर इसे खोना नहीं चाहती. वहीं, बसपा ने मशहूर आई सर्जन डॉ विवेक सिंह वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाकर इस सीट को दिलचस्प बना दिया है. डॉ विवेक पिछले एक दशक से शहर में विजयलक्ष्मी आई हॉस्पिटल चला रहे हैं. राजनीति के जरिए और बेहतर समाजसेवा करने की मंशा लेकर राजनीति में उतरे डॉ विवेक से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की...