....देखें बंदरों के आतंक से बचने का अनोखा तरीका - कार की छत पर कील लगवा ली
🎬 Watch Now: Feature Video
मथुराः कान्हा की नगरी में बंदरों का आतंक चरम पर है. आतंकी बन चुके बंदर कहीं भी किसी पर भी हमला बोलकर उसे लहूलुहान कर देते हैं या उसका सामान छीन कर भाग जाते हैं. बंदरों के आतक से एक व्यक्ति इतना परेशान हो गया कि बंदरों से अपनी कार को बचाने के लिए अनोखा तरीका निकाल डाला. दरअसल उसने अपनी कार की छत पर कीलें लगवा ली, जिससे की बंदर उसकी कार की छत को नुकसान न पहुंचा सके.