कानपुर देहात के नेशनल हाइवे पर अनियंत्रित होकर पलटी बस - कानपुर देहात के झांसी नेशनल हाईवे पर बस पलटी
🎬 Watch Now: Feature Video
यूपी के जनपद कानपुर देहात में मंगलवार की रात में उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया, जब नेशनल हाइवे पर एक लक्जरी बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. यह बस कानपुर नगर से कानपुर देहात होते हुए इंदौर जा रही थी. बस में 15 लोग सवार थे. नेशनल हाइवे पर बस जैसे ही पलटी, वहां चीखपुकार मच गई. आनन-फानन में आसपास के ग्रामीण लोग मौके पर दौड़ पड़े. बस में सवार हुए लोगों को ग्रामीण निकालने का प्रयास करने लगे. वहीं इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई, अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बस में फंसे सभी यात्रियों को एक एक करके बाहर निकाला. यह हादसा जनपद के माती स्थित झांसी नेशनल हाइवे रूट पर हुआ. हादसे में सभी को मामूली चोटें आई हैं.