तुलसीपुर विधानसभा चुनाव: आखिर... ज़ेबा रिज़वान क्यों कह रही हैं कि भाजपा प्रत्याशी का जीतना असंभव! - समाजवादी महिला सभा राष्ट्रीय सचिव जेबा रिजवान
🎬 Watch Now: Feature Video
बलरामपुर जिले की तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनावी ताल ठोकने की तैयारी कर रहीं जेबा रिजवान अभी हाल ही में बहुजन समाज पार्टी से समाजवादी पार्टी में शामिल हुई हैं. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें समाजवादी महिला सभा का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया है. जिले के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाली जेबा रिजवान, पूर्व सांसद रिजवान जहीर की बेटी हैं. उन्होंने 2017 के चुनावों में राजनीति में अपना पदार्पण किया था. तब से लेकर वह लगातार क्षेत्र में जनता के बीच बनी रहती हैं. 2017 के विधानसभा चुनावों में उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें 40,637 मत प्राप्त हुए थे. इनके कंपोनेंट और भारतीय जनता पार्टी से मौजूदा विधायक कैलाश नाथ शुक्ला को 62,296 मत प्राप्त हुए थे. दूसरे नंबर पर रहीं ज़ेबा रिज़वान पहले नंबर पर आने के लिए इस बार चुनावी दगंल में भाग्य आजमाना चाहती हैं. ज़ेबा 2022 के चुनावों के लिए भाजपा सहित अन्य दलों ख़ातिर बड़ी प्रतिद्वंद्वी मानी जा रही हैं. आखिर...इस बार विधानसभा चुनाव में उनकी क्या रणनीति है और वे किन मुद्दों को लेकर जनता से वोट की अपील करेंगी. इस पर ईटीवी भारत से उन्होंने खास बातचीत की...देखिए ये साक्षात्कार.